कांग्रेस में भी असमंजस की स्थिति.. फंस रहा पेंच पर पेंच..6 घण्टे की मैराथन बैठक में जिपं के प्रत्याशियों पर नही बनी सहमति..अब फैसला पार्टी अध्यक्ष पर..4 सीट पर नाम लगभग तय…हाईप्रोफाइल 7 नम्बर से..!
कांग्रेस में भी असमंजस की स्थिति.. फंस रहा पेंच पर पेंच..6 घण्टे की मैराथन बैठक में जिपं के प्रत्याशियों पर नही बनी सहमति..अब फैसला पार्टी अध्यक्ष पर..4 सीट पर नाम लगभग तय… हाईप्रोफाइल 7 नम्बर से..!
अनूप बड़ेरिया
शहर सरकार में शानदार कामयाबी के बाद ग्रामीण सरकार 2020 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए भी कांग्रेस ने कमर कस ली है है। जनपद सदस्यों से ज्यादा पार्टी के आला नेताओ को जिला पंचायत सदस्य का प्रत्याशी बनाने में पसीने छूट रहें हैं। अब जहां नामांकन प्रकिया में महज 5 दिन का समय शेष है। जिला कांग्रेस कमेटी अभी कंडिडेटों के बीच के अंतर्द्वंद को ही दूर करने में ही अपनी ऊर्जा खपाने में लगी है।
जिला पंचायत के सदस्यों का नाम तय करने के लिए मंगलवार को कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की 6 घण्टे की मैराथन बैठक के बाद भी कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर नामों की सूची में अंतिम मुहर नही लगा सके। हालांकि बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली जिपं सीट क्रमांक 4 से श्रीमती संगीता सोनवानी, सीट क्रमांक 6 से गणेश राजवाड़े, क्रमांक 7 से अनिल जायसवाल व 10 से सूर्यप्रकाश सिंह/श्रीमती कलावती मरकाम के नाम पर पुख्ता व सार्थक चर्चा कर सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है।
वहीं जनकपुर क्षेत्र के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए विधायक गुलाब कमरो को अधिकृत किया गया है।
कुछ इसी तरह का हाल भारतीय जनता पार्टी का भी है। वहीं अब तक गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपने सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार तय कर प्रचार आरम्भ कर दिया है।