कोरिया के होनहार क्रिकेटर पवन महन्त का चयन छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम में हुआ..कूच बिहार ट्रॉफी खेलेंगे..राज्य मंत्री गुलाब कमरों सहित जिला क्रिकेट संघ ने दी बधाई.. कोरिया का फिर बढ़ा गौरव..
कोरिया के होनहार क्रिकेटर पवन महन्त का चयन छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम में हुआ..कूच बिहार ट्रॉफी खेलेंगे..राज्य मंत्री गुलाब कमरों सहित जिला क्रिकेट संघ ने दी बधाई.. कोरिया का फिर बढ़ा गौरव..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के होनहार क्रिकेटर पवन महन्त पिता सत्या महन्त रेलवे कॉलोनी मनेंद्रगढ़ का चयन छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। पवन महन्त छत्तीसगढ़ की ओर से कूच बिहार ट्रॉफी खेलेंगे। यह जिला क्रिकेट संघ कोरिया के साथ ही पूरे कोरिया जिले के लिए गौरव की बात है। पवन महन्त के चयन होने के बाद से पूरे जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों में काफी उत्साह दिख रहा है। इससे लोगों को क्रिकेट के प्रति रुझान भी बढ़ा है। पवन और जिला क्रिकेट संघ दोनों की कई सालों की कड़ी मेहनत और लगन के बाद यह मुकाम पवन के साथ जिला क्रिकेट संघ को मिला है। इसकी जानकारी मिलते ही भरतपुर-सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री गुलाब कमरो सहित जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने पवन महन्त से मिलकर उसे बधाई दी है। जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों ने भी पवन को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।