19 लाख का स्टॉप डेम चढ़ा कमीशनखोरी की भेंट…पहली बरसात में ही हुआ स्वाहा…फिर मनरेगा से गुपचुप तरीके से कराया जा रहा काम..
19 लाख का स्टॉप डेम चढ़ा कमीशनखोरी की भेंट…पहली बरसात में ही हुआ स्वाहा…फिर मनरेगा से गुपचुप तरीके से कराया जा रहा काम..
कोरिया जिले के जनकपुर क्षेत्र में ग्राम पंचायत नौधिया पूरी तरह भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है दरअसल इस ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम दुग्लाडीह पारा में 19 लाख रुपए की लागत से स्टाफ डैम का निर्माण कराया गया था जो जून 2019 में बन कर
कम्प्लीट हो गया था। सरपंच जयकरन सिंह, सचिव गोरे लाल, रोजगार सहायक भगवान दीन साहू और इंजीनियर अशोक साहू की मिली भगत से कमीशन खोरी के चक्कर मे घटिया कार्य कराया गया। जिससे यह स्टॉप डेम पहली बारिश में ही बह गया। अपनी कारगुजारियों को छिपाने के लिए अब मनरेगा के मजदूरों को काम पर लगा कर पुनः निर्माण कार्य कराया जा रहा है।