♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शासकीय योजनाओं का लोगों को मिले अधिकतम लाभ यह हमारी पहली प्राथमिकता-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू* कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने किया कार्यभार ग्रहण*

रायगढ़, 1 जुलाई 2022/ जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने 1 जुलाई को पूर्वान्ह में कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवृत्तमान कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को जिला-कलेक्टर रायगढ़ का चार्ज सौंपा। वर्ष 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्रीमती साहू इसके पूर्व कोरबा कलेक्टर के पद पर कार्यरत थी। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्टर कांकेर एवं बालोद जिलों में कलेक्टर का पद संभाल चुकी हैं।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि जिले में जमीनी स्तर पर लोगों को योजनाओं को लाभ मिले यह हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए हम सभी को एक टीम की तरह कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में ‘सरकार तुंहर द्वार’ कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। जिसका उद्देश्य प्रशासन का लोगों के करीब पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करना है। इस कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी व उससे लोगों को स्थानीय स्तर तक लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा। यहां राजस्व व पेंशन से जुड़े प्रकरणों का भी निपटारा किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने बच्चों की शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूलों में बेहतर परिणामों के लिए बच्चों से नियमित रूप से आंसर राईटिंग की प्रेक्टिस करायें। बीमा योजनाओं के समय-सीमा में क्लेम भुगतान के लिए उन्होंने निर्देशित किया। कलेक्टर जनचौपाल में प्राप्त होने वाले आवेदनों का सभी विभागों द्वारा समय-सीमा में उचित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि हमेें पूरी संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं का निराकरण करना है।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, इस दौरान एसडीएम सारंगढ़ श्री राजीव पाण्डेय, एसडीएम घरघोड़ा श्री डिगेश पटेल, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, एसडीएम खरसिया श्री अभिषेक गुप्ता, एसडीएम लैलूंगा श्री रात्रे, ज्वाईंट कलेक्टर श्री दुष्यंत रायस्त, ज्वाईंट कलेक्टर सुश्री अभिलाषा पैकरा, ज्वाईंट कलेक्टर डॉ.स्निधा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.के.गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री रोहित सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री शिव कंवर, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्री टी.के.जाटवर, ईई पीएचई श्री परीक्षित चौधरी, उप संचालक माईनिंग श्री चंद्राकर सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close