♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लायंस क्लब दुर्ग प्लैटिनम के सदस्यों ने ली सेवा की शपथ, बड़ा सपना वही है, जिसमें दूसरों का हित समाहित हो – चौहान

दक्षिणापथ.दुर्ग। लायंस क्लब दुर्ग प्लैटिनम का शपथ ग्रहण समारोह होटल कैंबियन  में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में  राजनांदगांव से पधारे राष्ट्रपति पदक से सम्मानित लायन डॉक्टर चंद्रकुमार जैन मुख्य अतिथि थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में शपथ अधिकारी लायन अमरजीत सिंह दत्ता, लायन डॉ रूचि सक्सेना (जोन चेयरमैन) एवं युवा समाजसेवी केएस चौहान ने समारोह में शिरकत की।

सर्वप्रथम शपथ अधिकारी अमरजीत सिंह दत्ता ने लायन  पदाधिकारियों को छत्तीसगढ़ की पारंपरिक भाषा छत्तीसगढ़ी में शपथ दिलवाई।
विशिष्ट अतिथि केएस चौहान ने अपने उद्बोधन में लायन परिवार की  नि:स्वार्थ सेवाभाव का उल्लेख किया। उन्होने कहा  कि बड़ा सपना वही है, जिसमें दूसरों का हित समाहित हो। अकेले का सपना  सदैव छोटा होता है, जबकि सबको साथ लेकर देखा गया सपना बड़ा होता है।  श्री चौहान ने कहा  जो लोग दूसरे के लिए समाजसेवी कार्य करते है, वे लायन क्लब के अंग बनते है। लायन क्लब  दुनिया की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था है।  संगठन है तो उसकी वजह नि:स्वार्थ सेवा ही है।  क्लब की फाउंडर मेंबर लायन शबाना नाज नेे लायंस क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।  मुख्य अतिथि डॉ चन्द्रकुमार जैन ने लायंस साथियों की कार्य करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए उन्हें मोटिवेट किया। क्लब कीे नई अध्यक्ष शबीना नाज़ ने सदस्यों को आने वाले वर्ष की अपने कार्ययोजना  से अवगत कराया। समारोह में क्लब के अन्य पदाधिकारी योगेंद्र देशमुख, शबाना नाज, रवि कुकरेजा, पीयूष मालवीय, डॉ वीएस राव, शिखा ठाकुर, नलिनी खरे, रेशमा झमनानी, इंजीनियर एम ए खान, विनीता सोनी, श्यामोली घोषाल, शहनाज बेगम, कल्पना सिंह, गौरीसा मिश्रा,अनू वर्मा, आराधना यादव, अनिता कपूर , सिमरन कौर और नितेश साहू ने भी सेवा की शपथ ली। इस अवसर पर दुर्ग – भिलाई, राजनांदगांव, रायगढ़ के लायंस साथी सहित गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close