लायन्स क्लब सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर निभा रहा अपनी भागीदारी..मनेंद्रगढ़ क्लब की पहचान पूरे डिस्ट्रिक्ट में..डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का दौरा..
लायन्स क्लब सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर निभा रहा अपनी भागीदारी..मनेंद्रगढ़ क्लब की पहचान पूरे डिस्ट्रिक्ट में..डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का दौरा..
ध्रुव द्विवेदी (मनेन्द्रगढ़)
शहर में लायनवाद के रूप में उभरते हुए लायंस क्लब प्राईड मनेन्द्रगढ़ में वर्तमान सत्र 2019 -20 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रंजना क्षेत्रपाल का गत दिनों मनेन्द्रगढ़ प्रवास हुआ । उन्होंने इस सत्र में लायन संगीता शर्मा के नेतृत्व में हुई गतिविधियों का आंकलन किया।इस अवसर पर लायन संगीता शर्मा द्वारा शानदार डिस्ट्रिक्ट विजिट का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के अन्य अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डि.गवर्नर लायन्स रंजना क्षेत्रपाल, डि.केबिनेट सेक्रेटरी लायन विभा भुटाले, डि.ट्रेजरार छाया कटारिया मनेन्द्रगढ़ दौरे पर पहुँची।इस अवसर पर डि.पदाधिकारियों ने क्लब की गतिविधियों का अवलोकन किया।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन्स रंजना क्षेत्रपाल ने कहा कि मनेन्द्रगढ़ क्लब लायन की परम्परा के अनुरूप निरंतर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभा रहा है।यही वजह है कि क्लब की अपनी पहचान पूरे डिस्ट्रिक्ट में बनी हुई है। नर सेवा नारायण सेवा की चरितार्थ करते हुए सभी सदस्य जिस तरह एकजुटता के साथ कार्य कर रहे हैं उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है।क्लब की अध्यक्ष संगीता शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से हम निरन्तर सामाजिक कार्यों में निरन्तर सक्रिय रहते हैं और आगे भी हम सभी का प्रयास रहेगा कि हम पीड़ित मानवता की सेवा के लिए निरन्तर कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर क्लब सेक्रेटरी तोषी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रजनी अग्रवाल, सोनिया कालरा,इंद्रा सेंगर,पम्मी अरोरा,वर्षा गोयल,सीमा आचार्या, संगीता सिंह,अरुणा अग्रवाल, डॉ मंजुलिका करन,अमिता नियोगी,सिम्मी जैन,शालू अरोरा समेत अन्य सदस्य काफी संख्या में उपस्थित रहे।