घूमते थे टाटा सफारी कार में.. और करते थे इतना ओछा काम..कि पुलिस ने पकड़ कर कर दिया उनका काम तमाम…बंजारी डांड का बनता था सेठ..
घूमते थे टाटा सफारी कार में.. और करते थे इतना ओछा काम..कि पुलिस ने पकड़ कर कर दिया उनका काम तमाम…बंजारी डांड का बनता था सेठ..
अनूप बड़ेरिया
टाटा सफारी वाहन का उपयोग कर डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह को कोरिया पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी अपराध करने के लिए महंगे टाटा वाहन का उपयोग करते थे ताकि लोग शक न कर सके।
इस पूरे मामले में जानकारी देतें हुए एडिशनल एसपी डॉ. पंकज शुकला ने बताया कि बीते 22 जनवरी को दीपक खेड़ीया निवासी बिजुरी ने खड़गवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बचरा पौड़ी सपना ट्रेडर्स के सामने खड़ी उसकी ट्रक जिसमें सीमेंट लोड था उसकी डीजल टंकी का ताला तोड़कर लगभग 200 लीटर डीजल अज्ञात चोरों ने चोरी कर रही है।
उसकी जानकारी मिलने पर पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह ने थाना प्रभारी अश्वनी सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की।इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदेहास्पद लोग बंजारीडांड में टाटा सफारी वाहन से आना-जाना कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने पता साजी करते हुए बंजारी डांड में राजेंद्र साहू के घर के सामने से घेराबंदी कर वाहन क्रमांक सीजी 16 सीबी 8500 को पकड़कर पूछताछ की। इस दौरान गिरोह के सदस्य भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ पर पता चला कि गाड़ी में चोरी का डीजल रखकर आरोपी राजेन्द्र साहू के पास बेचने आए थे। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। पुलिस को आरोपियों के पास से 200 लीटर डीजल, पाइप, चाबी का गुच्छा, लोहे का रॉड और डंडा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी मनोज तिवारी निवासी बिजूरी, अंगद सिंह निवासी बिजूरी, विजय सिंह निवासी मनेंद्रगढ़ और पप्पू सिंह निवासी लेदरी को धर दबोचा। बताया जाता है कि आरोपी पिछले 2 वर्षों से बिजुरी, रानी अटारी, कोरबी, रतनपुर,खड़गवां, बचरा पौड़ी, बैकुण्ठपुर ,मनेंद्रगढ़, सूरजपुर, भैयाथान, प्रतापपुर, भटगांव और अम्बिकापुर सहित अनेक जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे।