विभाग की आंखों में झोंका था धूल..यही थी उसके जीवन की बड़ी भूल..जनपद पंचायत का डाटा एंट्री आपरेटर हुआ बर्खास्त..शिकायतों की जांच में अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही कठोरतम होगी – सीईओ तूलिका
विभाग की आंखों में झोंका था धूल..यही थी उसके जीवन की बड़ी भूल..जनपद पंचायत का डाटा एंट्री आपरेटर हुआ बर्खास्त..शिकायतों की जांच में अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही कठोरतम होगी – सीईओ तूलिका
अनूूूप बड़ेरिया
सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ही शासकीय सेवक नियुक्त किए जाते है। एैसे में यदि कोई शासकीय सेवक जानबूझकर अनियमितता करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अवश्य की जाएगी। उक्ताशय के विचार व्यक्त करते हुए जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी तूलिका प्रजापति ने बताया कि एैसे ही एक भ्रष्ट डाटा एंट्री आपरेटर की सेवाएं कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह के आदेश पर तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। इस पूरी कार्यवाही के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि खड़गंवा जनपद पंचायत अंतर्गत आयोजित एक जनचौपाल में एक शिकायत प्राप्त हुई कि जनपद पंचायत खड़गंवा के महात्मा गांधी नरेगा प्रकोष्ठ में कार्य करने वाले आपरेटर ने अपनी पत्नी के नाम पर भूमि समतलीकरण का लाभ लेकर शासकीय नियमों का उल्लंघन किया है। इस शिकायत को गंभीरता से लेकर मामले की विस्तृत जांच जिला पंचायत कोरिया से एक दल गठित किया गया और विस्तृत जांच कराई गई।
सीइओ तूलिका प्रजापति ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि जनपद पंचायत खड़गंवा में पदस्थ संविदा डाटा एंट्री आपरेटर शिवनारायण कुर्रे पिता सीताराम कुर्रे ने अपनी पत्नी श्रीमती उषा के नाम से भूमि समतलीकरण का कार्य वर्ष 2017-18 के दौरान आयोजित हुए लोक सुराज के आवेदनों के साथ प्रस्तुत कर स्वीकृत करा लिया था। उच्चस्थ कार्यालय को धोखे में रखकर श्री कुर्रे ने काम स्वीकृत कराया और ग्राम पंचायत को अपने कार्यालय का दबाव देकर पूर्ण भी करा लिया था। जनचैपाल में शिकायत मिलने पर निष्पक्ष जांच में यह सामने आया कि उसने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के प्रावधानों के साथ ही छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 2012(संविदा) के प्रावधानों का भी उल्लंघन कर स्वयं की पत्नी के नाम से लाभ लिया। उक्त कदाचरण का दोषी पाए जाने पर श्री संविदा डाटा एंट्री आपरेटर शिवनारायण कुर्रे पिता सीताराम कुर्रे को नियमों के अनुसार तत्काल प्रभाव से पद से बर्खास्त कर दिया गया है। जिला पंचायत सीइओ तूलिका प्रजापति ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही और जानबूझकर की गई अनियमितता को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सभी अधिकारी कर्मचारी पूरी निष्ठा से दायित्वों का निर्वहन करें।