♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इस वक्त की बड़ी खबर…बैकुण्ठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव का आरोप..जिपं प्रत्याशी वेदांती तिवारी ने दी धमकी… वेदांती तिवारी ने कहा आरोप निराधार.. बावजूद. चौराहे पर माफी मांगने को तैयार.. चुनाव के अंतिम दिन बढ़ी गहमागहमी..

 इस वक्त की बड़ी खबर…बैकुण्ठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव का आरोप..

जिपं प्रत्याशी वेदांती तिवारी ने दी धमकी… वेदांती तिवारी ने कहा आरोप निराधार.. बावजूद.. चौराहे पर माफी मांगने को तैयार.. चुनाव के अंतिम दिन बढ़ी गहमागहमी..

अनूप बड़ेरिया
त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए आज कत्ल की रात है घर-घर संपर्क का आज आखिरी  दिन है और कल वोटिंग होना है। इस बीच सबसे बड़ी खबर यह आ रही है कि बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंह देव ने कांग्रेस के ही निर्दलीय उम्मीदवार जिला पंचायत सीट क्रमांक सात के प्रत्याशी वेदांती तिवारी पर धमकी देने का आरोप लगाया है। अम्बिका सिंहदेव ने पेज 11 को बताया कि वेदांती तिवारी ने उन्हें फोन पर कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके भांजे के साथ गाली गलौज कर रहे हैं। वह अपने कार्यकर्ताओं को समझा लें अन्यथा उन्हें भी गाली देना आता है। इसके बाद अंबिका सिंह ने कहा कि इसके बावजूद वह वेदांती तिवारी के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं करेंगी क्योंकि वेदांती हमारे काका स्व. कोरिया कुमार से कहीं ना कहीं जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह गांव- ग्रामीण का चुनाव हैं। इसमें इस तरह की बातें नहीं आनी चाहिए, चुनाव के बाद हम सभी को एक साथ रहना है इसलिए भाईचारे के रूप में इस चुनाव को लड़ना चाहिए।
[wp1s id=’7803′]
वहीं वेदांती तिवारी ने पेज 11 को बताया कि उन्होंने सिर्फ आग्रह कर विधायक को अपने भांजे के साथ हुई घटना के संबंध में बताया था कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता भांजे को गाली दे रहे हैं। इसके अलावा कोई बात नहीं हुई है फिर भी यदि विधायक दीदी को लगता है तो वह ही चौराहे में माफी मांगने को तैयार हैं उन्होंने कहा कि अंबिका सिंह देव हम सभी की अभिभावक हैं और एक परिवार के सदस्य की तरह हैं। हम उनसे किसी भी प्रकार की उग्र बात नहीं कर सकते। यदि इस तरह की बात आती है तो मैं किसी का दिल दुखा कर चुनाव नहीं लड़ना चाहता।
[wp1s id=’7843′]

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close