इस वक्त की एक और बड़ी खबर…भाजपा नेता पर हुआ दुबारा हमला..चुनाव प्रचार के दौरान नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम..हाई प्रोफाइल बीडीसी सीट नम्बर 7 पर मचे घमासान के बीच..जुबानी जंग के बाद अब मारपीट का रंग..पहले हुए हमले के बाद पुलिस ने नही की थी कोई कार्यवाही..भाजपा से बिपिन बिहारी तो कांग्रेस से आशा साहू..
इस वक्त की एक और बड़ी खबर…
भाजपा नेता पर हुआ दुबारा हमला..
चुनाव प्रचार के दौरान नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम..
हाई प्रोफाइल बीडीसी सीट नम्बर 7 पर मचे घमासान के बीच..
जुबानी जंग के बाद अब मारपीट का रंग..
पहले हुए हमले के बाद पुलिस ने नही की थी कोई कार्यवाही..
भाजपा से बिपिन बिहारी तो कांग्रेस से आशा साहू..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में पंचायती चुनाव के दौरान अब बिहार और उत्तर प्रदेश के जैसा माहौल नजर आने लगा है दरअसल जुबानी जंग के बाद अब लाठी-डंडों की जंग इस चुनाव में नजर आने लगी है। बैकुंठपुर विधायक और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वेदांती तिवारी के बीच हुई जुबानी जंग की बात अभी लोगों तक पहुंची ही थी कि पंचायती चुनाव में एक भाजपा नेता के साथ दोबारा मारपीट की बात सामने आ गई है।
बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 17 छिंदिया के तरगवां क्षेत्र में लक्ष्मी नारायण जायसवाल जो बीजेपी समर्थित जनपद सदस्य प्रत्याशी बिपिन बिहारी जायसवाल का आज शाम लगभग 7:30 बजे अपनी आल्टो कार क्रमांक एमपी 18 सी 0804 से प्रचार कर रहे थे। तभी बाईक सवार अज्ञात नकाबपोश लोगों ने आक्रमण कर उनकी चलती कार पर पहले डंडे से प्रहार किया। जिससे उनकी गाड़ी के सामने का कांच पूरी तरह फूट गया। इसके बाद जैसे ही उन्होंने गाड़ी रोकी और अपने साथी के साथ गाड़ी से बाहर निकले,तो उन लोगों ने अचानक लाठी डंडे से मारपीट प्रारंभ कर दी और जब यह जमीन पर गिर गए तो हमलावर अपनी बाइक उठाकर भाग गए।
[wp1s id=’7803′]
इस चुनाव के दौरान इससे पहले भी लक्ष्मी नारायण जायसवाल के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है। जिसकी शिकायत पूर्व में थाने में दर्ज कराई जा चुकी है, परंतु शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं।
ज्ञातव्य हो कि लक्ष्मी नारायण जायसवाल क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी, व्यापारी है तथा पुराने राजनीतिज्ञ हैं। उन्होंने बताया उनके विरोधियों को उनकी लोकप्रियता से हार का भय बना हुआ है। जिस कारण बार-बार इस चुनाव में इनको टारगेट बनाकर इन पर वार किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग से निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए पहले भी समाचार द्वारा अवगत कराया जा चुका है।
परंतु अभी तक प्रशासन की ओर से इस संवेदनशील क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई है यह चिंता का विषय है। आज के मामले की शिकायत पटना थाने में की गई है। अब देखना यह है कि प्रशासन ऐसे संवेदनशील मामलों में कितना गंभीर है।
[wp1s id=’7843′]
आपको बता दें कि जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाने वाली क्रमांक 7 से भाजपा समर्थित विपिन बिहारी जायसवाल कांग्रेस से श्रीमती आशा साहू और निर्दलीय अमित कुशवाहा में त्रिकोणीय संघर्ष है।
एक बात तो तय है कि बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की लोकप्रियता से अन्य प्रत्याशी बौखला गए हैं, और चुनाव जीतने के लिए साम दाम दंड भेद सभी प्रयोग किए जा रहे हैं।