चार स्थाई वारन्टी हुए गिरफ्तार, चारों पर अलग अलग थानों में थे अपराध दर्ज
बीजापुर। जिले में लगातार स्थाई वारंटियों के धर पकड़ के लिए लगातार पुलिस अभियान चला रही है, इसी अभियान के तहत पुलिस ने अलग अलग जगहों से चार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। फरार स्थाई वारंटियों की धर पकड़ के लिए बीजापुर कोतवाली प्रभारी चन्द्रशेखर बारीक, एएसआई गोपाल ठाकुर, आरक्षक सोमा फ रसा, दिलीप तेता, सहायक आरक्षक दिनेन्द्र समतुल , थाना भोपालपटनम से निरीक्षक दिनेश चंद्रा, सीआरपीएफ 85 बटालियन के सहेज कमांडेड संजीव कुमार पांडे की संयुक्त टीम विशेष अभियान चलाया था, इस अभियान के दौरान कुरसम बसवैया पेद्दाकोडेपल सिंगार बहार नाला से, कुरसम सत्यम पदेड़ा, हपका लखमू तमलापल्ली से, मिच्चा चन्द्रिया को गिरफ्तार किया गया। विधिवत गिरफ्तारी के बाद चारों वारंटियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।