कोचिंग एवं व्यापारिक संस्थानों में सुरक्षा की मांग को लेकर एनएसयूआई ने किया कमिश्नर का घेराव
दुर्ग। गुजरात सूरत में कोचिंग सेंटर में आगजनी की घटना के बाद दुर्ग-भिलाई में भी कोचिंग एवं व्यापारिक संस्थानों में सुरक्षा के पर्याप्त उपायों की मांग को लेकर एनएसयूआई छात्रों ने निगम कमिश्नर का घेराव किया। एनएसयूआई ने ऐसे प्रतिष्ठानों की जांच व नोटिस के बजाए ठोस कार्रवाई की मांग की। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला कार्यकारी अध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में निगम कार्यालय पहुंचे विद्यार्थियों ने बताया कि सूरत की घटना में कोचिंग सेंटर की लापरवाही के कारण छात्र-छात्राओं की मौत हुई। जांच में वहां सुरक्षा को लेकर घोर लापरवाही उजागर हुई है। इसे देखते हुए प्रदेश व दुर्ग-भिलाई में भी कोचिंग सेंटरों की जांच कराई जा रही है, लेकिन दोनों निकायों में ठोस कार्रवाई के बजाए केवल नोटिस से काम चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों की मांग पर कमिश्नर सुनील अग्रहरि ने बताया कि शासन ने कोचिंग सेंटरों के अलावा भीड़भाड़ वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी आगजनी की घटनाओं से बजाओ व सुरक्षा मापदंडों को लेकर रिपोर्ट मंगाई है। इस आधार पर जांच कर रिपोर्ट भेज दी गई है। जिनके पास कमियां पाई गई है शासन के निर्देश के मुताबिक ठोस कार्रवाई की जाएगी।