♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अग्रवाल बने नगरीय निकाय में विधायक प्रतिनिधि… अंचल का यह कद्दावर नेता विधायक का है काफी करीबी.. अनेक सामाजिक गतिविधियों में भी रहते हैं शामिल..

 अग्रवाल बने नगरीय निकाय में विधायक प्रतिनिधि… अंचल का यह कद्दावर नेता विधायक का है काफी करीबी.. अनेक सामाजिक गतिविधियों में भी रहते हैं शामिल..

पूर्व पार्षद व काँग्रेस के AICC मेम्बर सुनील अग्रवाल को प्रेमनगर विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय सिंह ने नगर पालिका परिषद के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।कलेक्टर सूरजपुर व मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र प्रेषित कर विधायक श्री सिंह ने सुनील अग्रवाल को नियुक्त किये जाने की सूचना दी है।

उल्लेखनीय है कि सुनील अग्रवाल को विधायक श्री सिंह ने पिछले कार्यकाल में भी नगरीय निकाय में अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था।श्री अग्रवाल काँग्रेस की अखिल भारतीय कमेटी के राष्ट्रीय सदस्य भी है और विधायक श्री सिंह के काफी करीबियों में शुमार आते है।गत वर्ष राज्य में काँग्रेस सरकार के काबिज होने पर श्री अग्रवाल को विधायक श्री सिंह व मंत्री टी एस सिंहदेव की अनुशंसा पर कलेक्टर सूरजपुर ने पंडित रेवती रमन मिश्र शाश्कीय महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष के रूप में भी 5 वर्षो के लिए नियुक्त किया है।सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं में सक्रिय सूरजपुर अग्रवाल सभा के व अग्रोहा भवन समिति के सचिव व मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अग्रवाल की नियुक्ति पर कांग्रेस खेमे के साथ नगर पालिका अध्यक्ष के के अग्रवाल,पार्षद वीरेंद्र बंसल,संजय डोसी,गैबीनाथ साहू,अश्वनी सिंह,मंजुलता साहू,पुष्पलता साहू,अजय सोनवानी व काँग्रेस पार्षद दल ने विधायक श्री सिंह का आभार व्यक्त किया है।

[wp1s id=’7803′]
नवनियुक्त प्रतिनिधि सुनील अग्रवाल ने बताया कि विधायक श्री सिंह ने नगर विकास के लिए कई योजनाओं को अंजाम तक पहुचाया है जिसमे तालाबो के लिए राशि,हैंडपंपो का उत्खनन,डॉ अंबेडकर सर्व समाज मंगल भवन,बापू की कुटिया,श्री राम कुटिया सहित आगामी कार्य योजना में शहर विकास के लिए सड़क,नाली, पोल, विद्युतीकरण व विस्तार,शहर के सौन्दरीयकर्ण व शॉपिंग काम्पलेक्स के निर्माण की दिशा में नपा की नई टीम के साथ पहल की है। जिसके सार्थक परिणाम जल्द ही दिखाई देंगे वही सुभाष चौक प्राथमिक शाला को मॉडल स्कूल बनाने की परिकल्पनाओं को विधायक श्री सिंह ने हाथों-हाथ लेते हुए नगर पालिका को हर संभव मदद के लिए संकल्पित है।

[wp1s id=’7843′]

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close