बैकुंठपुर शहर की सड़कों का हो सकता है जल्द चौड़ीकरण…पल-पल हो रहे ट्रैफिक जाम को देख कलेक्टर हुए गम्भीर…बीच शहर की ट्रैफिक समस्या दूर करने कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक.. संयुक्त टीम बना सर्वे कर 3 दिनों में इस्टीमेट और पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के दिए निर्देश…
बैकुंठपुर शहर की सड़कों का हो सकता है जल्द चौड़ीकरण…
पल-पल ट्रैफिक जाम को देख कलेक्टर हुए गम्भीर…
बीच शहर की ट्रैफिक समस्या दूर करने कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक..
संयुक्त टीम बना सर्वे कर 3 दिनों में इस्टीमेट और पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के दिए निर्देश…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में नगर पालिका परिषद से लेकर फव्वारा चौक तक पल-पल हो रहे लगातार ट्रैफिक जाम को देख जिले के संवेदनशील कलेक्टर डोमन सिंह काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर कलेक्टर अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय कोरिया के सभाकक्ष में शहर के बीच ट्रैफिक समस्या दूर करने के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में बैकुण्ठपुर के एसडीएम एएस पैकरा, तहसीलदार ऋचा सिंह, नगरीय निकाय के अधिकारी, पीडब्लूडी, सीएसईबी, एनएच एवं अन्य विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सडक चौड़ीकरण होने पर मकान, दुकान टूटने, बिजली के खंभे शिफ्टिंग करने, रोड में डिवाइडर बनाने, नाली बनाने, सौंदर्यीकरण करने आदि पर चर्चा करते हुए इस्टीमेट बनाने तथा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने कहा। इसी तरह उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर सर्वे कर रिर्पोट 3 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
उन्होंने सार्वजनिक हित में होने वाले इस कार्य में जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से भी समन्वय स्थापित करने निर्देश दिये।
बैठक में एडीएम तथा एसडीएम बैकुंठपुर की अध्यक्षता में शीघ्र ही अलग से बैठकें आयोजित करने भी कहा गया। इसी तरह एयर स्ट्रीप बनाने के लिए रनवे, एप्रोच रोड, बाउंड्रीवाल, रेस्ट हाउस एवं अधिग्रहित जमीन की मुआवजा राशि देने आदि पर चर्चा की गई तथा विमानन विभाग के सचिव को एयर स्ट्रीप की साईट दिखाने के लिए अनुरोध पत्र भेजने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।