♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरिया के माटी पुत्र व्ही.सुदर्शन रम्मैया का दुःखद निधन…बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग व कोरिया जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने किया शोक व्यक्त..

कोरिया के माटी पुत्र व्ही.सुदर्शन रम्मैया का दुःखद निधन…

बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग व कोरिया जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने किया शोक व्यक्त..

कोरिया जिले के लिए एक बड़ी दुःखद खबर आ रही है। दरअसल कोरिया जिले के बैकुंठपुर की धरती में पले-बढ़े व्ही. सुदर्शन रम्मैया का रविवार की रात्रि जबलपुर मप्र में दुःखद निधन हो गया। स्व.व्ही सुदर्शन रम्मैया का बचपन बैकुंठपुर में ही बीता व शिक्षा-दीक्षा भी यहीं सम्पन्न हुई। वर्तमान में व्ही सुदर्शन रम्मैया जबलपुर में बीमा के व्यवसाय में कार्यरत रहे।
इनके पिता श्री रम्मैया बैकुंठपुर में जल संसाधन विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। बचपन से ही मेधावी सुदर्शन के सहपाठियों में बिलासपुर कलेक्टर आईएएस संजय अलंग , कोरिया के खेल अधिकारी राजेन्द्र सिंह सहित अनेक नाम हैं। जिन्होंने अपने मित्र के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह अपूर्णीय क्षति है। जिसकी भरपाई असम्भव है। स्व.व्ही सुदर्शन रम्मैया प्रतिभा पाठक के भाई थे।
वह काफी समय से बीमार चल रहे थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close