खाप पंचायत ने प्रेमी दंपत्ति को सुनाया गो-मूत्र पीने, गोबर खाने का फरमान, पांच लाख जुर्माना भी..
खाप पंचायत ने प्रेमी दंपत्ति को सुनाया गो-मूत्र पीने, गोबर खाने का फरमान, पांच लाख जुर्माना भी..
यूपी के झांसी में खाप पंचायत ने एक प्रेमी दंपत्ति को गो-मूत्र पीने और गोबर खाने का फरमान सुनाया है। साथ में पांच लाख रुपए जुर्माना भी लगाया है। पंचायत ने युगल को बिरादरी से बाहर भी कर दिया है। इस बेतुकी आदेश से प्रेमी युगल बुरी तरह परेशान है। उसने डीएम-एसपी समेत उच्चाधिकारियों से गुहार लगाकर मदद और सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। केस भी दर्ज किया गया है।
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने इसको गंभीरता से लिया है। प्रेमी युगल के घर पर सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट को भेजकर मामले की जानकारी ली।
खास बात यह है कि प्रेमी युगल ने घर-परिवार की सहमति से शादी की थी। समारोह में दोनों परिवारों के लोग शामिल भी हुए थे। शादी के पांच साल हो भी गए हैं। लेकिन खाप पंचायत ने शादी को गलत मानते अब ऐसा आदेश दिया है। प्रेमी युगल का कहना है कि जब शादी दोनों परिवारों की सहमति पर हुआ है तो खाप पंचायत को उसमें हस्तक्षेप करने की क्या जरूरत है।
प्रेमी युगल के घर पर सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट को भेजकर मामले की जानकारी ली। डीएम के मुताबिक पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी खाप पंचायत के पंचों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सुरक्षा की गुहार पर प्रेमी युगल को सुरक्षा भी दी गई है।आभार-जनसत्ता