सुहागरात में जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन का उठाया घूँघट.. फिर..ऐसा क्या हुआ कि दूल्हा पहुंच गया थाना…
मध्यप्रदेश के भिंड शहर से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई चौक गया, बता दे आपको कि मध्यप्रदेश के भिंड शहर के मप्र के अटेर में रहने वाले भगवती तिवारी के बेटे रुपेन्द्र की सगाई गोहद के परमाल की बेटी भावना के साथ तय हुई थी जिसके बाद दोनों की शादी की तारीख 16 जनवरी रखी गई और तय समय में यानी 16 जनवरी को इन दोनों की शादी भी हो गई लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट जब आया जब शादी के मंडप में दुल्हन बदल दी गई ।

जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, लड़की वालों ने रूपेंद्र की दुल्हन को बदलकर मंडप में एक गंगा नाम की लड़की से उसकी शादी करा दी और यह बात दूल्हे को उसकी सुहागरात पर पता चली जब दूल्हे ने अपनी दुल्हन का घूंघट खोला तो तभी तुला हैरान रह गया और उसके पांव तले मानों जमीन ही खिसक गई हो, ऐसा करने के पीछे शादी में दिए गए गहन और नकदी के लूटने की प्लानिंग थी अब पुलिस ने दूल्हे के घरवालों की शिकायत पर दुल्हन के पिता और उसकी बेटी समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है ।
दूल्हे के घरवालों ने दुल्हन बनी लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि लड़की के पिता परमाल ने उसे शादी के बाद दूल्हे के घर से गहने और नगदी समेटकर ले आने के लिए कहा था इसके एवज में उन्होंने पैसे का लालच दिया था गोहद के थाना प्रभारी संजय इक्का ने बताया कि जिस लड़की को दुल्हन बनाकर भेजा था, वो कोलकाता की रहने वाली है कुछ दिन पहले उसका बॉयफ्रेंड उसको भिंड में बेचकर गया था। लेकिन वो आरोपी परमाल के संर्पक में आ गई