अब छत्तीसगढ़ की फ़िल्म इंडस्ट्रीज छाॅलीवुड में होगा जलवा.. स्थानीय कलाकारों की वर्षों की मेहनत के बाद “तैय मोर लव स्टोरी” होगी 14 फरवरी को रिलीज…
अब छत्तीसगढ़ की फ़िल्म इंडस्ट्रीज छाॅलीवुड में होगा जलवा.. स्थानीय कलाकारों की वर्षों की मेहनत के बाद “तैय मोर लव स्टोरी” होगी 14 फरवरी को रिलीज…
छत्तीसगढ़ सिनेमा जगत में पहली बार प्रखर फिल्म प्रोडक्शन रायपुर के बैनर तले निर्मित छाॅलीवुड फिल्म ‘तैय मोर लव स्टोरी’ का रिलीज समूचे छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में 14 फरवरी को किया जा रहा है। खास बात यह है कि इस फिल्म से जुड़े अधिकतर दृश्यो की शूटिंग चिरमिरी के चर्चित स्थानों से लेकर। धार्मिक एवं वनांचल के खूबसूरत वादियों में किया गया है। फिल्म में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के माता स्वर्गीय बिंदेश्वरी बघेल जी विशेष रूप से शामिल रही हैं। फिल्म तै मौर लव स्टोरी के निर्माता अजय वर्मा सह निर्माता रमेश पटेल हैं फिल्म का निर्देशन धनेश निषाद जी। एवं बाबा बघेल द्वारा फिल्म के पूरे गाने को नृत्य निर्देशन किया गया है ।फिल्म की पटकथा। दिनेश यादव व संजय साहू द्वारा लिखी गई है। फिल्म की कहानी मौजूदा यंग लव स्टोरी पर आधारित है जिसके नायक एवं नायिका एक ही कॉलेज में साथ-साथ पढ़ते हैं खास बात यह है कि इस फिल्म में दो हीरो हैं ।जो एक ही हीरोइन से प्रेम करते हैं तथा दोनों ही हीरोइन को पाने का चाहत रखते हैं। इसके अलावा फिल्म में भरपूर कॉमेडी सीन है। जिसे दर्शक देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे फिल्म से जुड़े अधिकतर दृश्यो एवं गानों की शूटिंग चिरमिरी के अनेक भागों में हुआ है। जिसे फिल्म में दर्शक देख पाएंगे फिल्म का निर्माण विगत वर्ष से प्रारंभ किया गया था। जो अब जाकर पूरी तरह से तैयार हो गया है। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ से जुड़े लगभग 100 कलाकारों ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से काम किया है। फिल्म के एडिटर मनीष मानिकपुरी है तथा छाॅलीवुड की सुपरस्टार अनीकृति चौहान ने हंस जन पगली फस जावे के सफल अभिनय करने के बाद इस साल की पहली फिल्म तय मोर लव स्टोरी में अभिनय करते दिखाई देंगी वहीं फिल्म के हीरो सतीश साव जी हैं जो इस फिल्म के पहले की काफी चर्चित रहे हैं।
फिल्म के दूसरे हीरो व हीरोइन के भूमिका में संजय साहू और माया साहू है। भोजपुरी छाॅलीवूड के जाने माने कलाकार रजनीश झांझी ने भी भूमिका अदा की है गीत दानेश निषाद लोकेश उर्फ पिंटू ने लिखा है। कैमरामैन राकेश सिंह तौरण राजपूत, जीतू ने संभाला है। फिल्म के संगीत सुनील सोनी और रवि पटेल द्वारा दिया गया है। प्रोडक्शन का काम संजय साहू और गोविंद ने किया है। इसके अलावा फिल्म में रिया साहू ,सागर सोनी, लोकेश साहू, राज सोनी, संजय साहू , और दूजे निषाद आदि लोगो ने फिल्म में काम किया है।