कोरिया पहुंचे आईजी रतनलाल डांगी ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक..बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाने पर दिया जोर..कोरिया में पुलिस बल की कमी होगी दूर.. जारी रहेगा साप्ताहिक अवकाश.. वीआईपी कल्चर छोड़ें पुलिस अधिकारी..
कोरिया पहुंचे आईजी रतनलाल डांगी ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक..बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाने पर दिया जोर..कोरिया में पुलिस बल की कमी होगी दूर.. जारी रहेगा साप्ताहिक अवकाश.. वीआईपी कल्चर छोड़ें पुलिस अधिकारी..
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा संभाग के नए आईजी रतनलाल डांगी मंगलवार को कोरिया जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस कांफ्रेंस हॉल में जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों के साथ मुलाकात कर थाने के सभी रिकार्डों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से साफ कहा कि थाने में यदि कोई भी महिला आती है तो उससे सम्मान पूर्वक पेश आया जाए।
उन्होंने कहा कि सरगुजा संभाग में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था कायम की जाएगी इसके लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को वीआईपी कल्चर से अलग होकर सामान्य बनने को कहा।
आईजी ने अपने कड़े तेवर के साथ कहा किपुलिस के लिए जनता के मन मे विश्वास और अपराधियों में ख़ौफ़ होना चाहिए।नए आईजी ने कहा कि महिलाओं और छात्रों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जनता के साथ बेहतर तालमेल कर उनके मन पुलिस के लिए बने विश्वास को और मजबूती देने का प्रयास किया जाएगा। सभी जिलों में पुलिसकर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश समय अनुकूल जारी रहेगा। इस दौरान समस्त पुलिसकर्मियोंं के कोरिया के प्रभारी पुलिस कप्तान गिरजा शंकर जयसवाल और सूरजपुर के एसपी सुनील कुकरेजा उपस्थित रहे।