क्षेत्र के युवाओं ने मांगा नगपुरा व अंजोरा में कॉलेज जयंत देशमुख ने प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज को सौंपा मांग पत्र, मिला मंत्री का सकारात्मक आश्वासन
दुर्र्ग। नागपुरा एवं अंजोरा (ख) में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य व युवा नेता जयंत देशमुख ने जिले के प्रभारी मंत्री और गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की। इस दौरान श्री देशमुख ने कहा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बीए, बीकॉम, बीएससी में दाखिले के लिए 12वीं पास छात्र-छात्राओं को दुर्ग आना पड़ता है। दुर्ग के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जयंत ने यह भी बताया कि इन कॉलेजों में मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया होती है। जिसकी वजह से 80 फीसदी छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पाता है। इससे उन्हें निजी कॉलेज में जाना पड़ता है। युवा नेता जयंत ने मंत्री साहू को यह भी बताया कि कालेज नहीं होने से अधिकांश छात्रों का भविष्य अंधकार में है। इसलिए क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए और छत्तीसगढ़ के आगामी भविष्य के लिए अंजोरा ( ख) व नगपुरा में एक-एक शासकीय कॉलेज खोला जाए। जिस पर प्रभारी मंत्री ने श्री देशमुख को अपनी सकारात्मक सहमति प्रदान की।