♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में 47 प्रत्याशियों ने ठोंका दावा, अधिवक्ताओं ने नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन दिखाया भारी उत्साह

दुर्ग। जिला अधिवक्ता संघ के दो वर्षीय कार्यकाल वाले प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में नामांकन दाखिले के अंतिम दिन शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया की अवधि समाप्त होने के बाद अब कुल 47 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। इन प्रत्याशियों में अध्यक्ष पद हेतु गुलाब सिंह पटेल, ओमप्रकाश शर्मा, सुदर्शन महलवार, दिनेश शर्मा, उपाध्यक्ष पद हेतु नरेन्द्र सोनी, प्रकाश ढिंढोरे, हेमंत गौतम, रोहित सिंह ठाकुर, रमेश शर्मा, उपाध्यक्ष(महिला) हेतु योगिता बाली, ललखेर साधना शुक्ला, हेमलता साहू, पूजा मोंगरी सचिव पद हेतु रविशंकर सिंह, विजय चौधरी, असीम सिंह, सुनील सिंह सहचिव पद हेतु किशोर कुमार यादव, रविश राजपूत, मोनिका सिंह, शैलेष गुप्ता कोषाध्यक्ष पद हेतु आशीष तिवारी, संतोष देवांगन, आकाश पंसारी ग्रंथपाल पद हेतु आशीष सूर्यवंशी, रोहित साहू, संजय विश्वकर्मा, ताम्रलाल साहू क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव पद हेतु रविशंकर मानिकपुरी, रोहित देवांगन, नीरज सिंह राठौर कार्यकारिणी सदस्य हेतु कृष्णराज चंदेल, आलोक सारस्वत, राकेश जैन, शुभम जैन, अमरजी जैन, प्रवीण जैन, अजय कुमार शर्मा, विजय सोनकर, नंदकिशोर देवांगन, शारदा प्रसाद, संतोष कुर्रे, बजरंग श्रीवास्तव, विनोद निर्मलकर, मो. रशीद कार्यकारिणी सदस्य (महिला) किरण गुप्ता, रेखा राय, सुलोचना बावरिया के नाम शामिल है।
17 जून को नामांकन पत्रों की दोपहर 12 बजे से ग्रंथालय भवन में जांच की जाएगी। 18 जून के दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इन प्रक्रियाओं के बाद ही कुल प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को 11 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए। जिसमें चार कार्यकारिणी सदस्य के नामांकन शामिल है। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी बृजेन्द्र कुमार गुप्ता ने दी। नामांकन प्रक्रिया में सहायक चुनाव अधिकारी सक्रिय रहे। बहरहाल जिला अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के अलावा अधिवक्ताओं में भारी उत्साह है। प्रत्याशी कौन होगा। यह अभी स्पष्ट नहीं, लेकिन जिला न्यायालय परिसर में प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार अभियान शुरु कर दिया है। बैनर- पोस्टर लगाने की भी होड़ मची हुई है। जिससे न्यायालय परिसर में जोरदार चुनावी माहौल बना हुआ है। चुनाव के लिए 29 जून को मतदान होगा। 30 जून को मतगणना उपरांत परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बार चुनाव में कुल 1359 अधिवक्ता मतदाता विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन संख्या में 1083 पुरुष मतदाता एवं 276 महिला मतदाता शामिल है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close