
बहरूपियों के शहर में नहीं होगी बहरूपिया प्रतियोगिता-शैलेष…अब घड़ी चौक में घड़ी होगी…फौव्वारा चौक में फव्वारा…मुक्तिधाम में मिलेगी मुफ्त लकड़ियां… एक फोन में होगा समस्याओं का समाधान… भाजपा की आभार सभा मे उमड़ी भीड़…छोटे खान की तारीफ… निलंबित कांग्रेसी भाजपा के मंच में…
अनूप बड़ेरिया
नगरी निकाय चुनावों में बैकुंठपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती नमिता शिवहरे के काबिज होने के बाद भाजपा को मिली संजीवनी से मानो मृतप्राय भाजपा में जान सी आ गए हैं। आज नमिता शिवहरे की शहर मे निकली आभार रैली में इस बानगी की एक झलक तो दिखी ही साथ ही भाजपा की आभार सभा के रूप में आयोजित आमसभा में भी भारी भीड़ नजर आई।

जिससे भारतीय जनता पार्टी के लोग काफी उत्साहित नजर आए। वह भारतीय जनता पार्टी की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले कांग्रेस से निलंबित व्यापक जनाधार वाले नेता आफताब अहमद एवं छोटे खान की सभी भाजपा नेताओं ने तारीफ करते हुए आभार प्रकट किया। वही कांग्रेस से निलंबित हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रियाज अहमद 24 घंटे बाद ही भाजपा के मंच पर नजर आए और भाषण देते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए जमकर बरसे।

आभार सभा में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व पूर्व नप अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के नाम पर केवल विकास हुआ है। शैलेष शिवहरे ने कहा कि अब घड़ी चौक में घड़ी और फव्वारा चौक में फव्वारा तो नजर आएगा ही साथ में मुक्तिधाम में अब परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और उन्हें एक बार फिर निशुल्क लकड़ी प्रदान की जाएगी। शैलेष शिवहरे ने अपने कार्यकाल में दंगल मटकी फोड़ बहरूपिया प्रतियोगिता सहित अनेक आयोजनों का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रकार के अनेक खेलकूद व स्वस्थ मनोरंजन की गतिविधियां तो जारी रहेगी, लेकिन अब बहरूपियों के शहर में बहरूपिया प्रतियोगिता नहीं की जाएगी। उन्होंने कुछ नेताओं पर निशाना साधते हुए साफ कहा कि मैं दोगला नहीं हूं साफ-सुथरी राजनीति करता हूं। उन्होंने अपने सभी कार्यकर्ताओं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित मतदाताओं का आभार प्रकट किया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि जिला प्रशासन किस प्रकार कांग्रेस के दबाव में काम कर रहा था यह बैकुंठपुर के वार्ड नंबर 1 में देखने से साफ लग रहा था, भाजपा के शासनकाल में कभी भी इस तरह चुनाव नहीं हुआ। भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जयसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं असम के चुनाव में 400 करोड़ रुपए छग के शराब माफियाओं से लेकर वहां प्रचार किए और अब छत्तीसगढ़ का 1000 करोड़ रुपए लेकर यूपी में प्रचार किया जा रहा है। कार्यक्रम को भाजपा के चुनाव प्रभारी भीमसेन अग्रवाल, देवेंद्र तिवारी सहित अनेक लोगों ने भी कांग्रेस को रेत, खनिज आदि मुद्दों पर जमकर घेरा।
