कलेक्टर की मानवीय पहल…लॉक डाउन के दौरान मुंगेली में फंसे कोरिया के मजदूरों को लाने बस हुई रवाना…
कोरिया जिले के संवेदनशील कलेक्टर डोमन सिंह की मानवीय पहल से मुंगेली जिला में लॉक डाउन की वजह से 54 मजदूरों के परिवार के चेहरों में खुशी लौटने वाली है। दरअसल जिले के 54 श्रमिक मुंगेली वहां पुलिस लाइन में निर्माणकार्य करने गए हुए थे। कोविड-19 वायरस संक्रमण की वजह से हुए लॉक डाउन में फंस गए थे। मजदूरों एवं उनके परिजनों की परेशानी देखते हुए कलेक्टर ने पहल करते हुए आज सिंह बस को मुंगेली के लिए रवाना किया है। जो मजदूरों को लेकर लौटेगी।