
लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े..ज्ञान को निरंतर करें अपडेट..छात्रों को किया गया मोटिवेट…
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर
अनूप बड़ेरिया
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जमगहना और चिरमी की संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर चिरमी के प्राथमिक शाला किंगीपारा ग्राम पतरापारा में आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बौद्धिक परिचर्चा में विषय कैरियर मार्गदर्शन अभिप्रेरणा व्यख्यान जिला मोटिवेटर और सत्यमेवजयते यूएसए के शैक्षिक सलाहकार श्री चेतनारायण कश्यप ने जानकारी देते हुए छात्रों को अपने ज्ञान को निरन्तर अपडेट करने और नवीनतम जानकारी से अवगत होने की अपील की और अपना लक्ष्य निर्धारित कर जीवन मे आगे बढ़ने पर मोटिवेट किया गया। इस दौरान परिचर्चा छतीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रबंधक मुकेश देवांगन ने भी छात्रों को बैकिंग प्रणाली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी सुशील जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में चिरमी के शिक्षक नेतलाल राजवाड़े, अजयकुमार साहू, जयप्रकाश यादव, प्रभात वर्मा, श्रुति पांडेय और छात्र छात्रा उपस्थित रहे।
