ट्रैन की चपेट में आने से महिला का कटा पैर.. गम्भीरवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती..
भिक्षा मांग करती थी जीवन यापन...
सोमवार की रात्रि लगभग 7.30 बजे बैकुण्ठपुर रेलवे स्टेशन में एक महिला अचानक तेज रफ्तार से आ रही माल गाड़ी की चपेट में आ गयी। जिससे महिला का दाहिना पैर शरीर से कटकर अलग हो गया। महिला का नाम सावित्री निवासी ग्राम लेड़ुआ जिला सूरजपुर बताया जा रहा है। बताते हैं कि महिला रेलवे स्टेशन पर रह कर ही भीख मांग कर जीवन यापन करती थी। घटना दिवस वह रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंची यह किसी को पता नही।
घायल महिला को चरचा पुलिस और रेलवे कर्मचारियों ने पीड़ित महिला को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेज दिया।अस्पताल में आपातकालीन ड्यूटी पर उपस्थित डॉ.योगेंद्र चौहान के द्वारा महिला की जांच व इलाज करते हुए मरहम पट्टी कर महिला की हालत गंभीर होने की वजह से बाहर रेफर किये जाने की बात कही है।