5 साल की मासूम बेटी ने बताया… पापा ने गला दबा कर मारा मम्मी को…3 माह पुराने मामले की गुत्थी सुलझाई कोरिया पुलिस ने..पति, सास और ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज…
7 May 2020
अनूप बड़ेरिया
5 साल की मासूम बच्ची के बयान के बाद कोरिया पुलिस ने आत्महत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। 5 साल की बच्ची ने बताया कि पापा ने ही मम्मी का गला दबाकर मारा था।
दरअसल कोरिया जिले थाना खड़गवां अंतर्गत 12 फरवरी को तेजीलाल साहू ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी संगीता 30 वर्ष ने शुगर की बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है है। पुलिस को दिए बयान में तेजीलाल ने बताया कि घटना के समय वह स्वयं, उसके पिता रामलखन और मां श्रीमती ग्राम अमका में श्रीमद् भागवत कथा में गए हुए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृतिका संगीता के मौत के संबंध में राय दिया कि मृतिका की मृत्यु का कारण गला दबाने से, दम घुटने से मौत होना एवं हत्या की प्रकृति होना लेख किया गया था।
जिसके बाद पुलिस की जांच में जांच में मृतिका की बड़ी लड़की रिंकी उम्र 10 वर्ष के द्वारा घटना की रात्रि पिता तेजलाल व बाबा रामलखन का उधनापुर घर आना तथा बाबा के द्वारा टी.वी. वाले कमरे में रहने का सख्त हिदायत दिया गया और वह टी.वी. देखते हुए सो गयी। मृतिका की मझली लड़की कुमारी प्रियंका उम्र 05 वर्ष के द्वारा मां को पिता तेजलाल द्वारा गला दबाकर हत्या करना बतायी।
पुलिस ने अपनी जांच में पाया गया कि मृतिका संगीता की शादी वर्ष 2008 में तेजलाल साहू के साथ हुयी थी। जिनके तीन बच्चे क्रमश: रिंकी उम्र 10 वर्ष, प्रियंका उम्र 05 वर्ष मुकेश उम्र 03 वर्ष के हैं। बच्चे पैदा होने के कुछ वर्ष बाद से मृतिका संगीता साहू को शुगर की बीमारी हुई थी तथा तेजलाल साहू का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम संबंध हो जाने से मृतिका संगीता को अक्सर मारपीट प्रताड़ित कर भगाना चाहता था व तलाक देने हेतु लिखा पढी करवाने का प्रयास किया। इस बात को मृतिका द्वारा अपने मायके पक्ष को जानकारी दी थी। घटना के कुछ दिन पहले मायके पक्ष द्वारा दोनों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन तेजलाल पत्नी को नहीं रखने व दूसरी पत्नी लाऊंगा, अपनी लड़की को ले जाओ नहीं तो मारकर फेंक दूंगा की धमकी दिया। लेकिन उसके मां बाप द्वारा संगीता को अपने घर नहीं ले गए। मृतिका अपने घर में ही रही। परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर तेजलाल, रामलखन व श्रीमती द्वारा षड़यंत्र कर योजनाबद्ध तरीका से घटना के दो दिन पूर्व भागवत कथा सुनने के बहाने ग्राम अमका में रिश्तेदार शंकरलाल साहू के घर तीनों गए थे और दिनांक 11/02/2020 की रात्रि तेजलाल और रामलखन ग्राम उधनापुर अपने घर आए तथा योजनानुसार संगीता को तेजलाल द्वारा रामलखन के सहयोग से गला दबाकर हत्या कारित किया। घटना को छिपाने व साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से दोनों मृतिका के गले में काले रंग का चुनरी बांधकर किचन के पास परछी के म्यार में बांधकर फांसी लटकने का स्वरूप देकर दोनों भाग गए।तेजलाल का मो.नं. 9340277608 व रामलखन का मोबाईल नं. 91721255850 का सी.डी.आर. टावर लोकेशन सायबर सेल से प्राप्त रिपोर्ट में घटना की रात घटना स्थल में होना व घटना कारित करने बाद वापस अमका जाना भी पाया गया है। तेजलाल व रामलखन के मोबाईल नं. से श्रीमती के मो.नं. 7691911390 पर बात होना पाया गया है। वहीं श्रीमती द्वारा मृतिका के लड़कियों को घटना के बारे में सही जानकारी देने से मना किया गया था। उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपियों तेजी लाल, रामलखन और श्रीमती के खिलाफ धारा 302,201,120 (B), 34 भा. द.वि. की परिधि का पाए जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे