विधायक प्रकाश नायक ने एकताल में किया तालाब गहरीकरण व सौंन्दयीकरण का उद्घाटन पचरी निर्माण का भूमिपूजन
रायगढ़।विधायक प्रकाश नायक ने मंगलवार को जिले के पुसौर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत एकताल में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के प्रयासों से होने वाले तालाब गहरीकरण व सौंन्दयीकरण किया इस दौरान विधायक ने तालाब में बने नवनिर्मित पचरी निर्माण का उद्घाटन कर ग्रामवासियों को इसकी बधाई दी।
झाराशिल्प ग्राम एकताल में यह कार्यक्रम दोपहर में आयोजित था।यहाँ आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने तालाब गहरीकरण व सौंन्दयीकरण का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया।इस कार्य के लिए विधायक ने जेएसपीएल रायगढ़ व समस्त ग्रामवासियों को बधाई दी।ग्रामवासियों ने बताया कि इस तालाब के गहरीकरण व सौंन्दयीकरण होने से उन्हें अब परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा।लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री नायक व अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि हेमलाल साव,संजीव चौहान जेएसपीएल,सरपंच पुसौर जनपद अध्यक्ष सुशील भोय,हिमांशु चौहान,कांग्रेस कार्यकर्ता मट्टू चौहान,विजय पंडा,व श्याम गुप्ता,सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।