वैलेंटाइन डे पर संजय पार्क में दहशत मचाने वाले..अभद्रता करने..तीन हुए गिरफ्तार.. आईजी ने कहा कानून अपने हाथ मे लेने का अधिकार किसी को नही…
हाथ मे डंडा लेकर पुलिस के रोकने के बावजूद किया था गदर..वैलेंटाइन डे का कर रहे थे विरोध..
सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में बीते वैलेंटाइन डे में संजय पार्क में घूमने पहुंचे युवक-युवतियों के बीच डंडा लेकर वेलेंटाइन डे का विरोध कर रहे तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर बाकी अन्य की तलाश जारी कर दी है। इस मामले में चार पुलिस कर्मचारियों का निलंबन भी हुआ था।
दरअसल कोतवाली थाने में निलम्बित हुए एएसआई रामचंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन दोपहर 12:00 बजे लगभग 15-20 लोग लाठी डंडा लेकर मेन गेट से संजय पार्क में अंदर घुसने लगे। उस दौरान गेट में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों द्वारा मना करने पर महिला आरक्षक के साथ बदनियति के साथ धक्का-मुक्की की गई। इसके बाद झुंड में झंडा और डंडा लेकर घुसे युवक पार्क के अंदर बैठे और घूम रहे युवक-युवतियों और दंपतियों डंडे से डरा कर धमकाने लगे। इतना ही नहीं लड़कियों की लोक लज्जा भंग करने के उद्देश्य से आपराधिक बल का प्रयोग करते हुए उन्हें पकड़ने का प्रयास किए। जिससे पार्क में अफरा-तफरी मच गई, इसके बाद सभी युवक संजय पार्क से भाग निकले।
पुलिस ने मामले में नामजद चारों आरोपियों में योगेश दुबे मयंक सोनी और अमनदीप को भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 342, 332, 352, 353, 354, 153 ए(1) के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है। वही बाकी अन्य की तलाश पुलिस कर रही है।
इस संबंध में सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने कहा किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है, सार्वजनिक जगह पर दहशत फैलाने और गुंडागर्दी करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।