सभी नव आरक्षक एक आदर्श प्रस्तुत कर ऐसी छाप छोड़े.. कि भटके युवा वापस आए- आईजी रतन लाल डांगी..
पीटीएस मैनपाट के दीक्षांत समारोह में 140 नव आरक्षकों को... 14 आरक्षकों का हुआ सम्मान..35 नव आरक्षक कभी थे नक्सली..
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा संभाग के पीटीएस मैनपाट में गत दिवस 140 नव आरक्षक ने 13 माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद पंचम दीक्षांत परेड समारोह में आकर्षक परेड कर लोगों का मन मोह लिया। जवानों की परेड सलामी संभाग के आईजी रतन लाल डांगी ने ली।
इस दौरान आईजी रतन लाल डांगी आईजी कहा कि आज जिन 140 नव आरक्षकों की ट्रेनिंग पूरी हुई है। उनमें से कई बस्तर के ऐसे युवा हैं जो कभी नक्सलवाद के जाल में फंसकर नक्सली बन चुके थे। लेकिन शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर यह सभी समाज की मुख्यधारा में जुड़े और भारत के संविधान का पालन करते हुए पुलिस में भर्ती हुए। उन्होंने कहा कि हिंसा से दुनिया में परिवर्तन नहीं आता इसलिए मुख्यधारा में जुड़िए। सभी नव आरक्षको से एक ऐसा आदर्श प्रस्तुत करते हुए गहरी छाप छोड़ने को कहा ताकि प्रभावित होकर भटके युवा समाज में वापस आए।
इस दौरान आईजी श्री डांगी ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 14 नव आरक्षकों को विभिन्न विधाओं में अव्वल आने की वजह से सम्मानित किया।
मैनपाट पीटीएस के इस इस सत्र में जिन 140 आरक्षक ने अभी ट्रेनिंग पूरी की है। उनमें से 35 ऐसे जवान हैं जो कभी नक्सली मूवमेंट में शामिल थे।