शहर में मॉडल गौठान बनेगा आर्कषण का केन्द्र
दुर्ग। नगर निगम क्षेत्र में नरवा, गरुवा, घुरुवा अऊ बाड़ी योजना के तहत पोटिया, उरला, बोरसी एवं बघेरा में सैकड़ों पशुओं के लिए डे-केयर की व्यवस्था के साथ बनेगा माडल गौठान। पशुओं के रहने के लिए शेड, पीने के लिए पानी, कोटना व फैसिंग की व्यवस्था रहेगी एवं देखरेख के लिए गार्ड रूम भी होगा। गौठान के चारों ओर पौधा रोपण, खाने के लिए ताजा चारा उपलब्ध रहेगा। प्रथम गौठान पोटिया नाला के पास साढ़े पांच एकड़ भूमि को चिन्हाकित किया गया है। चार गौठान के लिए शासन को 90 लाख रूपये का प्रस्ताव भेजा गया है। स्थल पर पहुंचकर विधायक अरूण वोरा व निगम के उपअभियंता जितेन्द्र समैया द्वारा पोटिया निवासियों को जानकारी देने पर लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह कामधेेनु की तरह साबित होगी। आवासीय क्षेत्र लगातार बढऩे से लोग अपने पशुओं को लेकर चिंतित थे। किशुन यादव ने बताया कि गरूवा मन हा ऐती ओती किंदरथ रहिस हे अब एक ही ठीयां मा गौठान म बैठही। उहें गोबर, उहें खाद मिले से सब सुघ्घर हो जही। विधायक वोरा ने बताया कि मॉडल गौठान से आसपास के वार्डो को न सिर्फ आवारा पशुओं से राहत मिलेगी। बल्कि हम पशुधन का बेहतर तरीके से उपयोग कर पायेंगें। गोबर खाद प्रचुर मात्रा में मिलेगा साथ ही चिकित्सीय देखभाल और नस्ल सुधार जैसे कार्य बेहतर तरीके से हो सकेंगें। गौठान देखने पहुंचे पार्षद राजेश शर्मा, अनुप चंदानिया, प्रकाश गीते, अजय मिश्रा, अंशुल पांडेय, श्रवण यादव, रामकुमार साहू, बिसाहू यादव, ओमप्रकाश यादव, कुनाल हिरवानी, सतीष रजक, परदेशी साहू सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।