डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कक्ष रूम तक सड़क बनाने की मांग…मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर को लिखा पत्र..
कोरिया जिले के मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में पोस्टमार्टम कक्ष/मरच्युरी कक्ष तक आने जाने
हेतु सम्पर्क सड़क के निर्माण की मांग की है।
उन्होंने अपने लिखे पत्र में बताया कि जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में पोस्टमार्टम कक्ष तक कोई सुगम रास्ता नहीं होने के कारण शवों को लाने ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना
करना पड़ता है। आस-पास बेशुमार गंदगी होने से स्ट्रेचर वाले भी बड़ी परेशानी से वहां तक पहुंच पाते है। एम्बुलेंस अथवा छोटा चार पहिया वाहन भी किसी तरह शवों को वहां तक लाना
ले जाना कर पाते है। आये दिन उत्पन्न होने वाली इस अमानवीय स्थिति को रोकने के लिये उक्त गम्भीर समस्या का शीघ्र समाधान जनहित में होना आवश्यक है।