
विधानसभा में विधायक ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी को जिला बनाने की रखी मांग..अनुपूरक बजट सत्र के दौरान…पहली बार जिला बनाने की मांग सदन में उठी…
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल मनेंद्रगढ़-चिरमिरी को जिला बनाने का हर सम्भव प्रयास करने के किए अपनी बात हर उचित फोरम में रख भी रहे हैं।

शुक्रवार को विधानसभा में अनुपूरक बजट चर्चा के दौरान मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने पहले पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को जिला बनाए जाने के लिए स्थानीय निवासियों को बधाई के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मनेंद्रगढ़-चिरमिरी को जिला बनाए जाने की बहुत पुरानी मांग है। इसकी जनभावनाओं को देखते हुए मनेंद्रगढ़-चिरमिरी को जिला बनाया जाना अतिआवश्यक है। उल्लेखनीय है कि जिला बनाए जाने को लेकर पहली बार सदन में किसी विधायक ने मामला उठाया है।