शहर की सड़कों के चौड़ीकरण के पहले एनएच के पुल को नया बनाकर चौड़ा करने की जरूरत…रोज लगता है जाम…रियासकालीन के समय का बना लगभग 60 साल पुराना…
कोरिया जिले के बैकुंठपुर शहर की सड़कों का चौड़ीकरण करने की कवायद जिला प्रशासन ने आरम्भ कर दी है। इसके लिए नाप-जोख की कार्यवाही हो चुकी है। लेकिन इस चौड़ीकरण से ज्यादा अम्बिकापुर रोड में नजीर अजहर पेट्रोल पंप के समीप गेज नदी पर 1923 में बने रियासकालीन पुल को नए सिरे से बना कर चौड़ीकरण किए जाने की भरपूर आवश्यकता है। इस पुल को बने 57 साल हो चुके हैं। अंग्रेजों के जमाने में कोरिया रियासत द्वारा इस पुल का निर्माण उस समय बिना सीमेंट व छड़ के ही निर्मित कराया गया था। हालांकि यह पुल अभी भी मजबूती से टिका है लेकिन यह कालातीत हो चुका है। जिस पर आवागमन के दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
वही इस पुल के संकरा होने की वजह से रोज सुबह-शाम तक कई बार आधा घण्टे भी ज्यादा जाम की स्थिति से लोगो को गुजरना पड़ता है। इस पुल की साइड दीवार होने से हादसे में 2-3 मौते भी हो चुकी हैं।
शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी व वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अग्रवाल ने जिला प्रशासन से मांग की है कि NH-43 में इन पुल को नया व चौड़ा बनाया जाए ताकि रोजाना के जाम से पब्लिक को निजाद मिले व कोई हादसा न हो सके।