सांसद ज्योत्स्ना महंत ने PAGE-11 से कहा महंत जी का कोरिया से एक अलग ही रिश्ता.. शहर के रेल्वे स्टेशन में दूसरे प्लेटफॉर्म और विकसित करने रेलमंत्री से करेंगी चर्चा…
अनूप बड़ेरिया
विदेश प्रवास से वापस लौटने के बाद कोरबा जिले के सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने PAGE-11 से हुई बातचीत में कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का कोरिया जिले से एक अलग तरह का ही लगाव है या कह सकते हैं कि एक रिश्ता सा बन गया है और वह सदैव कोरिया के विकास के लिए चिंतित रहते हैं यही वजह है कि यहां के नेताओं और जनता से उनके भावनात्मक संबंध बन गए हैं।
अब उन्होंने इसकी कुछ जिम्मेदारी मुझे भी सौंप दी है और मेरा भी फर्ज इस कोरबा लोकसभा के साथ कोरिया जिले की तीनों विधानसभा मैं हर संभव विकास कार्यों को गति देना है।
बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन के संबंध में चर्चा होने पर उन्होंने कहा कि इस रेलवे स्टेशन में दो प्लेटफार्म होना वाकई यात्रियों की सुविधा के लिए बहुत जरूरी है। इसके इसके साथ ही बैकुंठपुर रेलवे स्टेशन में और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, शेड को बढ़ाने संबंधी अन्य कार्य के लिए उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह रेल मंत्री से चर्चा करेंगी।
शहर के सड़क चौड़ीकरण के संबंध में सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि इस संबंध में जिले के कलेक्टर को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए।
सांसद ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार गरीब किसानों की सरकार है और वह उनके प्रति चिंतित है। उनके हितों के लिए हर संभव प्रयास यह सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि बीच-बीच में उनका लगातार कोरिया का दौरा होते रहेगा। क्षेत्र की जनता को जो भी समस्या है, उसके लिए वह सीधे मुझसे संवाद कर सकती है।