गर्मी के पहले विधायक की पहल से क्षेत्र में लगेंगे 3 दर्जन हैण्डपम्प..ग्रामीण अंचल होगी पेयजल की सुविधा..40 लाख के विकास कार्यो की स्वीकृति.
कोरिया जिले की बैकुंठपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत गर्मी आरंभ होने के पूर्व ही ग्रामीण अंचल में पेयजल किल्लत को देखते हुए बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव की अनुशंसा पर कलेक्टर ने जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर एवं खड़गवां में लगभग तीन दर्जन नलकूप एवं हैण्डपंप खनन और शेड निर्माण कार्य के लिए 40 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।
इस राशि से ग्राम पंचायत सलबा के लोटानपारा, ग्राम पंचायत मनसुख के जवाहर घर के पास एवं शिव मंदिर के पास, ग्राम पंचायत डबरीपारा के वार्ड क्रमांक 09 शंकर मिस्त्रीघर के पास, वार्ड क्रमांक 11 शंकर सिंह घर के पास, ग्राम पंचायत बंजारीडांड के लोटानपारा एवं जमतीडांड, ग्राम पंचायत सरभोका के जलभंटापारा महावीर घर के पास एवं रघु घर के पास, ग्राम पंचायत सावांरावां के सुरेश घर के पास, ग्राम पंचायत रटगा के जमतिहवापारा प्यारेलाल पण्डो घर के पास एवं सामुदायिक भवन के पास, ग्राम पंचायत उरूमदुगा के दुधनिया डोंगरीपारा में दशरथ घर के पास एवं दुधनिया तिराहा में डोंगरीपारा, ग्राम पंचायत छिन्दिया के बांधपारा मोहन हरिजन घर के पास, ग्राम पंचायत तोलगा के फूटबाल ग्राउण्ड, ग्राम पंचायत जिल्दा के लल्लू घर के पास, ग्राम पंचायत करहियाखाण्ड के मदरसा, ग्राम पंचायत बैकुण्ठपुर के धौराटिकरा शिवधर सिंह घर के पास, ग्राम पंचायत बड़गांव के असगरी घर के पास, ग्राम पंचायत पसला के श्यामलाल कुम्हार घर के पास, ग्राम पंचायत बस्ती के परचा में सोनकुंवर घर के पास, ग्राम पंचायत पीपरा के जोगेश साहू घर के पास, ग्राम पंचायत चेरवापारा के ग्राम रकया में बाल सिंह गोड घर के पास, ग्राम पंचायत अमहर के सरनापारा में सुनील प्रताप सिंह घर के पास, ग्राम पंचायत सावांरावां के पटेलपारा में रामकुमार घर के पास, ग्राम पंचायत खोंड के पटेलपारा मैनाडांड, ग्राम पंचायत कुड़ेली के बरगायपारा स्कूलपारा संतोश सोनी घर के पास, ग्राम पंचायत खोंड के माझापारा प्रदीप घर के पास एवं ग्राम पंचायत रनई के स्कूलपारा वार्ड क्रमांक 11 रामनाथ बरगाह घर के सामने सार्वजनिक उपयोग हेतु नलकूप एवं हैण्डपंप खनन कार्य तथा नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड न0 7 रूपनगर में शेड निर्माण कार्य किया जायेगा। कलेक्टर ने संबंधित क्रियान्यवन एजेंसी को उक्त निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये हैं।