
कृष्ण भक्ति से सराबोर हुआ पूरा क्षेत्र…श्री राधे की रास रंग में डूबे लोग..भक्तिमय हुआ पूरा वातावरण..
कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित ग्राम छिंदिया में श्रीराम सेना द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ महोत्सव में प्रतिदिन श्रद्धालुओं और सनातन धर्म प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
अंचल के दूर-दूर से लोग श्रीमद् भागवत प्रसंग को सुनने प्रतिदिन छिंदिया के बाजार पारा में आ रहे हैं ।
ज्ञातव्य हो की श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल द्वारा विगत 27 फरवरी से वृहत श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है ।
कथावाचक वृंदावन वाले आचार्य श्री हेरंब कृष्ण जी महाराज के द्वारा अपने सुमधुर और ओजस्वी वाणी में भागवत प्रसंगों का व्याख्यान विभिन्न झांकियों के माध्यम से किया जा रहा है।
जिसका श्रवण करने के लिए और भगवत भक्ति आनंद प्राप्त करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु और श्रोता गण प्रतिदिन आ रहे हैं। श्रीराम सेना और विभिन्न समितियों,समाजसेवियों,धर्म
प्रेमियों के द्वारा हर रोज कथा समाप्ति उपरांत भोग भंडारा और भोजन का भी उचित प्रबंध किया गया है।

आचार्य हेरंब कृष्ण जी महाराज ने बातचीत ने बताया कि ऐसे आयोजन लगातार होते रहने चाहिए जिससे कि लोग अपने धर्म के प्रति जागरूक हो सकें और अपने वेद,पुराणों,धार्मिक मान्यताओं से पूर्णता परिचित होकर स्वयं को कृतार्थ कर सकें । उन्होंने बताया ईश्वर भक्ति ही मनुष्य को सही राह,सही दिशा प्रदान करती है जिससे वे मानवता को प्राप्त कर अपना जीवन सफल बना सकते हैं। श्रीराम सेना प्रमुख संजय अग्रवाल ने आयोजन की सफलता पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह एक शुरुआत है आगे संस्था द्वारा और भी धार्मिक और सामाजिक गतिविधियां सतत संचालित की जाएंगी।