
कड़े एक्शन मोड में IG डांगी…जब सुबह -सुबह अचानक पहुंचे सीतापुर थाना.. टीआई अनूप लकड़ा को कार्य में लापरवाही के लिए दी..निन्दा की सजा..
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने जब से कार्यभार संभाला है, विभिन्न जिलों के थानों का लगातार निरीक्षण कर वह पुलिस व्यवस्था में कसावट लाने का निर्देश दे रहे हैं। लापरवाह पुलिसकर्मियों को पनिशमेंट देने में भी आईजी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इसी कड़ी में आईजी सरगुजा रतन लाल डांगी आज सुबह अचानक सीतापुर थाना पहुंचे। आईजी के अचानक पहुंचने पर सीतापुर थाना स्टाफ सहम गया।

IG ने पहले थाना परिसर का अवलोकन कर थाना रिकॉर्ड का निरीक्षण किया।थाना स्टाफ से परिचय प्राप्त करके उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे मे जानकारी लिया गया। थाने के रिकार्ड का रखरखाव उचित तरीक़े से नहीं करने से आईजी ने थाना प्रभारी अनूप लकड़ा को डांट लगाई एवम् सेवा पुस्तिका मे निन्दा की सजा का दंड का आदेश जारी किया। इसके अलावा जो कर्मचारी लंबे से तैनात है उनको अन्यत्र स्थानांतरण करने का पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए। रतनलाल डांगी के कड़े तेवर देखकर पुलिस महकमे में काफी सुधार होने के साथ पुलिसिंग व्यवस्था में भी कसावट नजर आने लगी है।
आईजी रतनलाल डांगी ने PAGE-11 से कहा की पुलिसिंग कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । लापरवाह पुलिसकर्मियों के लिए कोई गुंजाइश नहीं है। वही अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।