भूपेश सरकार में खेल सुविधाएं एवं प्रतिभाओं को निखारने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी-गुलाब कमरो.. पत्रकार इलेवन ने नागरिक इलेवन को हराया…
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की मौजूदगी में ग्राम पंचायत पसौरी में शनिवार को पत्रकार इलेवन व नागरिक इलेवन सद्भावना मैच,क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता एवं महिला कबड्डी,लंबी रेस व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का फाईनल मैच राज्यगीत के साथ हुआ शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार खेलों को प्रोत्साहित कर रही है खेलों के आयोजन के लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
इस दौरान पत्रकार इलेवन और नागरिक इलेवन के बीच एक सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया। नागरिक लेवल कप्तानी गुलाब कमरों ने की नागरिकइलेवन की टीम फिटिंग सेवर 69 रनों पर ही सिमट गई, बाद में बैटिंग करते हुए पत्रकार इलेवन ने मैच जीत लिया। नागरिक इलेवन टीम में गुलाब कमरो,डॉ विनय शंकर सिंह,राजेश साहू,कृष्णमुरारी तिवारी व अन्य तथा पत्रकार टीम में रामप्रसाद गुप्ता,रंजीत सिंह, सतीश गुप्ता,मनीष रैकवार,सिकन्दर खान,गुरदीप अरोरा,सुजीत शाह,धीरेंद्र विश्वकर्मा व अन्य शामिल रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा सिंह,जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह,उपाध्यक्ष राजेश साहू,नपाउपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी,जनपद सदस्यगण मकसूद आलम,श्रीमती लक्ष्मी सिंह ,रामलाल सिंह,पूर्व जनपद सदस्य शैलजा सिंह,भरतपुर विधायक प्रतिनिधि अंकुर सिंह,टीचर्स ऐसोसिएशन जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह,जिला मीडिया प्रतिनिधि रंजीत सिंह,सोनहत जनपद पंचायत प्रतिनिधि अविनाश पाठक,सोनहत ब्लाक मीडिया प्रतिनिधि प्रेम सागर तिवारी,विधायक कार्यालय प्रभारी सोनहत प्रकाश साहू मनेन्द्रगढ़ प्रभारी रविन्द्र सोनी, सरपंच, जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं आमजन उपस्थित रहे।