कलेक्टर ने बच्चों से कहा बेस्ट ऑफ लक…सुराजी प्रशासनिक बोर्ड परीक्षा की कोचिंग का हुआ समापन..छात्रों को दिया गिफ्ट में पेन…
कोरिया के सुराजी शिक्षा केंद्र में शुक्रवार को कलेक्टर डोमन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत संचालित कोरिया सुराजी प्रशासनिक बोर्ड परीक्षा कोचिंग का समापन किया गया। समापन अवसर पर सहायक आयुक्त ललित शुक्ला,जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता, बीईओ. देवेश जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समापन अवसर पर कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए,उन्हें विश्वास दिलाया की कोरिया सुराजी शिक्षा प्रशासनिक बोर्ड कोचिंग इसी प्रकार लगातार संचालित रहेगी।सुराजी शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी एक अच्छी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। कलेक्टर सिंह ने आगामी दिनों में होने वाली बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने की बात कहते हुए, बच्चों को प्रोत्साहित भी किया।साथ ही शिक्षकों को भी इसी प्रकार अपनी जिम्मेदारी निभाते व बच्चों के भविष्य को निखारते हुए, एक अच्छी शिक्षा प्रदान करने में अपनी सहभागिता निभाने को कहा। अंत मे शिक्षकों के द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर एवं प्रतीक स्वरूप पेन भेंटकर बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने “बेस्ट ऑफ लक” कहते हुए कार्यक्रम समाप्त किया गया।
कर्यक्रम को सफल बनाने में सुराजी अध्यापन शिक्षक वीरेंद्र कुमार जयसवाल,धीरेंद्र कुमार सिंह,रविन्दर कौर, अख्तर मंसूरी व संचालकर्ता में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले राज चाफेकर, नीलेश शुक्ला समेत बच्चों का भी सराहनीय योगदान रहा।