अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हीरो कॉर्प की BS4 स्कूटी में 20 हजार तक का ऑफर.. देर मत कीजिए पहुंचिए..आरके सेल्स..ऑफर केवल 8 और 9 मार्च…
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर हीरो कॉर्प आरके सेल्स शो रूम द्वारा BS4 स्कूटी पर भारी ऑफर दिया जा रहा है। शो रूम संचालक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि किसी भी BS4 हीरो स्कूटर की खरीद पर 12500 ₹ की नकद छूट तथा 8000 ₹ रू तक बचत BS6 मॉडल के क़ीमतों में अंतर का है | यह ऑफर केवल महिला ग्राहकों के लिए ही 08 से 09 मार्च 2020 तक मान्य है |
हीरो अपने महिला ग्राहक को ध्यान देते हुए ये विशेष ऑफ़र लेकर आया है जिससे महिला सशक्तीकरण के सामाजिक दायित्व का निर्वहन हो सके और अपना योगदान दे सके उसी दिशा में उठाया गया ये एक क़दम है ।
आप सभी को ज्ञात होगा कि 01 अप्रैल से संपूर्ण भारत में केवल BS6 के वाहन ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे एवं BS6 वाहनों के मूल्य BS4 वाहनों के तुलना में लगभग 8000 ₹ तक अधिक होंगे | इस तरह आपके पास 20000 ₹से भी ज़्यादा बचाने का सुनहरा मौका है, अतः आज ही हीरो के स्थानीय डीलरशिप आरके सेल्स एंड सर्विसेस मेन रोड भट्टीपारा बैकुण्ठपुर कोरिया पर आयें और इस सुनहरे मौक़े का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए। अधिक जानकारी के लिए इस मोबाइल नम्बर 7290069365 पर सम्पर्क किया जा सकता है।