अचानक थाने पहुंचे आईजी डांगी की बड़ी कार्यवाही ..गुम बालिका की रिपोर्ट 12 घण्टे बाद भी नही लिखी… IG ने टीआई को लाइन अटैच..ASI और मुंशी को किया सस्पेंड…
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी ने बालिका के गुम होने की रिपोर्ट सूचना के बावजूद 12 घंटे बाद भी दर्ज न करने पर थाना मुंशी व सहायक उप निरीक्षक को निलंबित कर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया।
दरअसल आईजी रतनलाल डांगी आज अचानक पुलिस थाना भटगांव पहुंचे वहां पर उपस्थित फरियादी को देख उनसे वहां आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि रात मे करीब 9 बजे उनकी 13 वर्षीय बालिका घर से कहीं निकल गई थी। जिसे इधर-उधर ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलने से रात 12 बजे थाना आकर उपस्थित पुलिस वाले को बताए। लेकिन उन्होंने बात सुनने के बाद कहा सुबह आना फिर रिपोर्ट लिखेंगे। हम रात मे घर चले गए थे। सुबह रिपोर्ट लिखाने आऐ थे,अभी रिपोर्ट लिख रहे हैं।
आईजी द्वारा थाना के ड्यूटी रजिस्टर का अवलोकन करने व स्टाफ से रात्रिकालीन ड्यूटी कर्मचारियों के बारे मे पूछने पर पता चला कि प्रधान आरक्षक अनिल कुमार, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार की ड्यूटी पर थे।
पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को मामले की प्राथमिक जांच कराकर एक सप्ताह मे पुलिस महानिरीक्षक को प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है।
आईजी रतन लाल डांगी ने PAGE-11 को बताया कि इतने संवेदनशील मामले मे बार-बार निर्देशो के बावजूद भी तत्काल एफआईआर न करना, ड्यूटी मे लापरवाही व वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के कारण कड़ी मुंशी और ASI को सस्पेंड किया गया हैं। वहीं थाना प्रभारी की जानकारी मे आने के बावजूद कोई कार्यवाही न करने से उसे लाइन संबद्ध किया गया है।