अब तक 8 लोग बने नजूल भूमि के मालिक.. शासन की प्रचलित गाइडलाइन दर पर किया भुगतान..शासन को 75 लाख का राजस्व..
कलेक्टर डोमन सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय बैकुंठपुर, मनेन्द्रगढ एवं चिरमिरी से प्राप्त प्रकरण के आधार पर शासन की प्रचलित गाइडलाइन दर पर अब तक 8 लोगों को भूमिस्वामी का हक प्रदान किया गया।
बैकुण्ठपुर निवासी संदीप कुमार सोनी के अतिक्रमित नजूल भूमि प्लॉट क्रमांक 306/1 के 720 वर्गफीट के लिए 5 लाख 55 हजार 846 रूपये, श्री सुदीप सोनी के अतिक्रमित नजूल भूमि प्लॉट क्रमांक 306/1 के 720 वर्गफीट के लिए 5 लाख 55 हजार 846 रूपये एवं श्री उमेष चन्द गुप्ता के अतिक्रमित नजूल भूमि प्लॉट क्रमांक 74/1 के 600 वर्गफीट के लिए 9 लाख 54 हजार 171 रूपये, मनेन्द्रगढ़ निवासी श्री अष्वनी अग्रवाल के अतिक्रमित नजूल भूमि प्लॉट क्रमांक 3/1 के 2250 वर्गफीट के लिए 30 लाख 3 हजार 657 रूपये, श्रीमती नूरजहां के अतिक्रमित नजूल भूमि प्लॉट क्रमांक 100/1 के 460 वर्गफीट के लिए 2 लाख 47 हजार 241 रूपये, श्री सत्यनारायण तोमर के अतिक्रमित नजूल भूमि प्लॉट क्रमांक 450 के 1750 वर्गफीट के लिए 5 लाख 53 हजार 758 रूपये एवं श्रीमती ममता जैन के अतिक्रमित नजूल भूमि प्लॉट क्रमांक 3/1 के 1150 वर्गफीट के लिए 15 लाख 35 हजार 224 रूपये तथा चिरमिरी निवासी श्रीमती गीता देवी अग्रवाल के अतिक्रमित नजूल भूमि प्लॉट क्रमांक 141/1 के 40 वर्गमीटर के लिए 1 लाख 27 हजार 680 रूपये प्राप्त कर लिया गया है।
भूमिस्वामी हक प्रदान करने के एवज में शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन दर पर कुल राशि 75 लाख 33 हजार 423 रुपये शासकीय खाते में चालान के माध्यम से जमा करा दिया गया है। नगरीय निकायों से प्राप्त आवेदन पर विचार करते हुए शासन स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। भूमिस्वामी हक प्राप्त करने पर उनके द्वारा शासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।