पत्नी के थे पड़ोस में रहने वाली युवती से समलैंगिक सम्बन्ध..पति ने जताया एतराज..तो..कर दिया काम..तमाम..
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समलैंगिगता के चलते पत्नी ने सहेली के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी पत्नी और उसकी सहेली को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है.
मामला थाना गांधीपार्क इलाके के कुंवर नगर का है, जहां होली की रात नाले में एक शख्स का हाथ पैर बंधा हुआ रस्सियों से शव मिला था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रिपोर्ट में सामने आया कि शख्स की गला दबाकर हत्या की गई है.
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम भूरी सिंह गोस्वामी था. इस मामले को सुलझाने के लिए पत्नी रूबी से पूछताछ की गई. जिसमें उसने बताया कि भूरी सिंह होली के दिन पैसे लेने के लिए घर से बाहर निकला था. लेकिन वापस नहीं था. इस बयान से अधिकारी संतुष्ट नहीं हुई. और जब गहनता से मामले की जांच की गई तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ.
पुलिस ने बताया कि मृतक भूरी सिंह की पत्नी रूबी के उसके घर में किराए पर रह रही रजनी से अवैध संबंध जुड़ चुके थे. जब दोनों महिलाओं के समलैंगिक संबंध की जानकारी भूरी सिंह को हुई तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया. जिसके चलते मृतक की पत्नी और उसकी सहेली ने अपने रास्ते से हटाने के लिए हत्या करने का प्लान रचा.
पुलिस के मुताबिक, होली के दिन रूबी ने भूरी सिंह को शराब पिलाई और फिर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस से बचने के लिए शव को मृतक के भाई के घर के पास फेंक दिया. जिससे कि सभी लोगों का शक उसके भाई पर होने लगे. हालांकि पुलिस ने इसमें खुलासा करते हुए आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.आभार-zन्यूज़