ट्रेन के टॉयलेट में बार बार जा रहे थे लोग, सच्चाई सामने आई तो पैरों तले खिसक गई जमीन…
जयपुर के सिरोही से एक अजीब मामला सामने आया है जहां एक ट्रेन की टॉयलेट में लोग बारी-बारी से जा रहे थे। पुलिस ने जब तलाशी ली तो लोगों की आंखे फटी रह गयी।
शुक्रवार सुबह आबूरोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी दिल्ली-अहमदाबाद (आश्रम एक्सप्रेस) ट्रेन के एस -10 कोच के टॉयलेट में कुछ लोगों ने कहा कि ट्रेन के एस -10 कोच में बैठे कई लोग बार-बार एक साथ टॉयलेट जा रहे थे। ये सब देखकर ट्रेन में बैठे एक महिला यात्री ने रेलवे पुलिस को इसकी जानकारी दी।
रेलवे पुलिस ने जब जांच की तो पाया गया कि ट्रेन के शौचालय की पानी की टंकी शराब से भरी थी। वहां से दर्जनों शराब की बोतलें निकलीं। छिपाकर रखी गई 60 बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब पकड़ी गयी। शराब की बोतलें टॉयलेट की छत के नीचे छिपाई गई थीं। रेलवे पुलिस स्टेशन के अधिकारी दिलीप सिंह ने कहा कि वह कोच की जांच कर रहे थे। उस दौरान पुलिसकर्मियों ने टॉयलेट के पास शराब की बदबू आ रही थी। हरियाणा में निर्मित इम्पैक्ट ब्रांड की 60 बोतलें वहां मिलीं।