
छलकाए जाम..लेकिन..कोरिया में महंगे दाम…एमआरपी से ज्यादा दरों पर बिक रही शराब…सरकारी वाइन शॉप से…
कोरिया जिले में जाम छलकाने के लिए आपको अन्य जिलों से ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। जी हां दरअसल यहाँ जिला मुख्यालय में सरकारी शराब दुकान में खुलेआम शराब की बोतलों में प्रिंट एमआरपी की दरों से ज्यादा पैसा लिया जा रहा है। कई पियक्कड़ों ने मीडिया के सामने अपना दुखड़ा रोते हुए बताया कि शराब दुकान के सेल्स मैन एमआरपी को खुरच कर प्रति पौव्वा 20 ₹ ज्यादा ले रहे हैं। विरोध करने पर हुज्जतबाजी कर वहां से भगा दिया जाता है। कई भुक्तभोगियों ने बताया कि अब गर्मी आ रही है तो ठंडी बीयर भी रेट बढ़ा कर बेची जाएगी, यदि इसका विरोध किया जाए तो सेल्समैन ग्राहकों को गर्म बीयर पकड़ा देते है। बताया जाता है कि आबकारी विभाग के लोगो को भी इसकी जानकारी है..लेकिन मौसरे भाई की तर्ज पर सब चुप्पी साध रखे हैं।
