
गरीब मजदूर का पहले कराया इलाज…उपचार के दौरान हुई मौत…हम संस्था ने कराया अंतिम संस्कार…


कोरिया जिले के शनिचरी बाजार निवासी बांगो जो अपनी पत्नी के साथ कुली और मजदूरी का कार्य करके अपना भरण पोषण करता था।उसकी अचानक तबियत खराब हो जाने के वजह से उसे हम सेवा संस्था के द्वारा बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन उसकी स्थिति में कोई सुधार नही होने के कारण उसे बैकुंठपुर जिला अस्पताल के द्वारा अम्बिकापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लगभग 2 महीने के इलाज के बाद भी उसकी स्थिति जस की तस बनी हुई थी। तत्पश्चात अम्बिकापुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु दिनांक 03-07-2020 को हो गई।

जिसकी जानकारी उसकी पत्नी कमला देवी के द्वारा हम सेवा संस्था के अध्यक्ष शेख इस्माइल को रात्रि 9:00 बजे फ़ोन के माध्यम से दी गई दी गई।

जिसके पश्चात शेख इस्माइल द्वारा अंबिकापुर में डॉक्टर से बात कर मुक्तांजलि वाहन की व्यवस्था कर सुबह चिरमिरी हल्दीबाड़ी शनिचरी बाजार में स्थित बाजार के शेड में जहां वह रह रहा था वहां उसे लाया गया। उसके बाद हम संस्था के सभी सदस्य एवं नागरिको के द्वारा उसे भुरकुंडी घाट स्थित श्मशान घाट में सनातन रीति रिवाज से उसकी पत्नी के द्वारा मुखाग्नि दी गई। आपको बता दें कि कोरोना काल मे भी हम संस्था द्वारा लगातार 2 माह तक रोजाना 300 से अधिक भोजन के पैकेट जरूरतमन्दो को वितरण किया गया था।
इस कार्य में हम सेवा संस्था के इस्माइल, एलेक्स, वाहिद खान, नासिर रहमान ,कौशद खान, हबीब खान शेख कलीम, परवेज़, सुफियान, अफरोज, शमीर,उष्मान, पप्पू, सुनील, बांगर साय, राजू, शरद, रिंकू, राजेश उपस्थित रहे।

