लॉक डाउन में टेंशन न ले…कोरिया प्रशासन की अनुकरणीय पहल…सरकारी राशन, किराना, फल-सब्जी, दवा आदि जरूरत की चीजें मिलेंगी घर पहुंच…मोबाइल नम्बर जारी…मास्क के लिए यहां सम्पर्क करें…कलेक्टर की अपील…
कोरोना वायरस के चलते सावधानी बरतने हेतु आगामी 14 अप्रैल तक पूरा शहर लॉक डाउन रहेगा। लोगो को रोजमर्रा के अलावा अन्य जरूरत की चीजों के लिए अब बैकुंठपुरवासियों को घर से नही निकलना पड़ेगा। इसके लिए कोरिया जिला प्रशासन ने अभिनव पहल करते हुए सरकारी राशन, किराना, दवा, फल, सब्जी, दूध के अधिकृत दुकानदारों की सूची फोन नम्बर के साथ जारी की है। इन नम्बरो में सामान ऑर्डर करने पर उचित मूल्य पर सामान फ्री डिलेवरी घर पर ही मिलेगा। वही थ्री लेयर मास्क महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मिलेगा उसके लिए भी मोबाइल नंबर जारी कर दिया गया है।
कलेक्टर डोमन सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह घरों पर ही रहे घरों से ना निकले। उन्हें जरूरत का सामान घर पहुंच ही मिल जाएगा। उन्होंने कहा जिला प्रशासन आपकी मदद के लिए सदैव तत्पर है सावधान रहें और घर पर ही रहे।