लॉक डाउन::: जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती दूर बेसहारा व दिव्यांगों को पहुंचा रहीं राशन… जहां किसी की नजर नहीं पड़ी..
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के कारण 14 अप्रैल तक चलने वाले लाक डाउन की वजह से सभी लोग अपने घरों में हैं कोरिया जिले के अधिकांश जगहों पर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संगठनों के द्वारा गरीब हुआ बेसहारा लोगों को भोजन, राशन इत्यादि की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
लेकिन इन सबके बीच जनपद पंचायत बैकुंठपुर की अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह ऐसे गरीब, बेसहारा, निराश्रित व दिव्यांग लोगों को राशन पहुंचाने का काम कर रही हैं, जहां न किसी सामाजिक संगठन की नजर पड़ी ना ही प्रशासन की। ग्राम उमझर लगभग 1 दर्जन से अधिक ऐसे परिवार हैं जिनका राशन कार्ड तक नहीं बना हुआ है। जिस वजह से उन्हें सरकारी राशन नहीं मिलता है। लॉक डाउन की वजह से उनके भोजन की समस्या की जानकारी मिलते ही जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह ने अपने स्वयं के पास से ऐसे सभी परिवारों को जाकर दाल, चावल, आटा, तेल, नमक इत्यादि की व्यवस्था कराई। ऐसी परिस्थिति में वाकई काफी सराहनीय कार्य है।