कोविड-19:: लोगो का जागरूक करने निकले एनएसएस के युवा…गांव-शहर हर डगर…लोगो को कर रहे सावधान..
अमरजीत सिंह
चीन से शुरू हुआ इस कोरोना नामक खतरनाक वायरस का संक्रमण लगभग अब पूरी दुनिया मे अपने पैर पसार चुका है। जिससे कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इस भयंकर जानलेवा महामारी से निपटने के लिए शासन, प्रशासन, डॉक्टर, नर्स व सभी समाज सेवी संस्थाओं समेत सभी मानवीय लोगों के द्वारा इससे निराकरण तथा बचाव हेतु भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही इस वैश्विक बीमारी से बचने के लिए, सभी को चाहे गांव, शहर के हर वर्ग को इसके संबंध में गहन जानकारी दी जा रही है। सावधानी व बचाव के उपाय से भी विस्तार पूर्वक सभी को अवगत कराया जा रहा है।
शनिवार को कोरोना वायरस से बचाव व सावधानी बरतने को लेकर जन जागरूकता फैलाने कोरिया जिले के ग्राम पटना में संचालित पंडित ज्वालाप्रसाद उपाध्याय महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजन के कार्यक्रम अधिकारी रोहित साहू के मार्गदर्शन में रासेयो स्वयं सेवक बिहारीलाल साहू ने ग्राम टेमरी व स्वयं सेविका कु सीमा कुशवाहा ने ग्राम खैरी के सभी घरों के दीवारों पर कोरोना वाइरस से संबंधित नारे,स्लोगन,बचाव के उपाय व सावधानी जैसे बार बार साबुन से हाथ धोएं, खांसते व छीकते समय मुह को रुमाल या टीसु पेपर से ढकें, घर से बाहर ना निकलें, सर्दी जुकाम से पीड़ित व्यक्ति से दूर रहने,सोशल डिस्टेंसिंग मार्किंग या जीवन रेखा का भी पालन करने जैसी जागरूक बातें लिखते हुए, सभी ग्रामीणों व ग्राम वासीयों के घर घर तक जागरूकता फैलाने का सराहनीय कार्य किया गया। साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर सभी को घर पर रहकर 21 दिन के लाकडाउन का पालन करने व घर से बाहर ना जाने की सलाह स्वयंसेवकों के द्वारा दिया गया। जिससे कि सभी इस महामारी की चपेट में आने से बचें ओर परिवार सहित सुरक्षित रहें।