आज से बैंकों की 3 दिन छुट्टियां…लोगो को जानकारी नही… सुबह से जनधन का पैसा निकालने पहुंचे बैंक….
आज से राष्ट्रीयकृत सभी बैंकों की 3 दिन की छुट्टी है। आज गुड फ्राइडे, कल सेकेंड शनिवार और परसो रविवार की वजह से बैंक का अवकाश है। लेकिन ग्रामीणों को इसकी जानकारी न होने से कई ग्रामीण आज सुबह से ही बैंकों के सामने अपना जनधन खाते व अन्य कार्यो के लिए पहुंच गए थे। बाद में उन्हें पता चला कि अवकाश है तो सभी वापस घरों को लौट गए।